.....

Mirza Ghalib Shayari - पीने दे शराब मस्जिद में..

पीने दे शराब मस्जिद में बैठ के ग़ालिब,
पीने दे शराब मस्जिद में बैठ के ग़ालिब,

या वो जगह बता, जहाँ खुदा नहीं हैं।

Read more...

Mirza Ghalib Shayari - इस कदर तोरा हैं मुझे...

इस कदर तोरा हैं मुझे, उसकी बेवफाई ने इसरर,
इस कदर तोरा हैं मुझेउसकी बेवफाई ने इसरर,

अब कोई प्यार से भी देखे तो बिखर जाता हूँ मैं।

Read more...

Mirza Ghalib Shayari - कितना खौफ होता हैं...

कितना खौफ होता हैं शाम के अंधेरो में,
कितना खौफ होता हैं शाम के अंधेरो में,

पूछो उन परिंदो से, जिनका घर नहीं होता।

Read more...

Mirza Ghalib Shayari - लाल दिवार पर...

लाल दिवार पर ग़ालिब ने लिखा हैं,
लाल दिवार पर ग़ालिब ने लिखा हैं,

इस दीवार पर कुछ भी लिखना मना हैं।

Read more...

Mirza Ghalib Shayari - कपड़े बदल - बदल कर..

कपड़े बदल - बदल कर क्या भरोसा है जिंदगानी का,
कपड़े बदल - बदल कर क्या भरोसा है जिंदगानी का,

इंसान बुल-बुला हैं पानी का, जी रहे है कपड़े बदल - बदल कर,
एक दिन, एक कपड़े में ले जायेंगे लोग कंधे बदल - बदल कर।

Read more...

Mohabbat Shayari - न​ज़​रे​ मिले तो प्यार हो जाता है

न​ज़​रे​ मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
ना जाने क्या कशिश हैं चाहत में,
कि कोई अनजान भी हमारी,
जिंदगी का हक़दार हो जाता है।  

Read more...

Romantic Shayari - तन्हा था इस दुनिया की भीड़ में..

तन्हा था इस दुनिया की भीड़ में,
सोचा था कोई नहीं है मेरी तक़दीर में,
एक दिन फिर तुमने थाम लिया हाथ मेरा,
​फिर लगा कि बहुत ​ख़ास था इस हाथ की लकीर में।

Read more...

Romantic Shayari - रुलाना हर किसी को आता है

रुलाना हर किसी को आता है,
​हँसाना भी हर किसी को आता है,
​​रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है,
​​और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही सच्चा प्यार है।

Read more...

Yaden Shayari - मैंने कोशिश के बाद उसे..

मैंने कोशिश के बाद उसे भुला दिया,
​उसकी यादों को सीने से मिटा दिया,
​एक दिन फिर उसका पैगाम आया,
​लिखा था मुझे भूल जाओ और​,
मुझे हर लम्हा फिर याद दिला दिया​।

Read more...

Love Shayari - अगर कुछ सीखना ही है...

अगर कुछ सीखना ही है,
तो आँखों को पढ़ना सीख लो,
​वरना ​लफ़्ज़ों के मतलब तो,
​हजारों निकाल लेते है।

Read more...
Please like this website on facebook

फेसबुक उपयोगकर्ता के लिए टिप्पणी करने हेतु आसान टिप्पणी बॉक्स

  © World Of Hindi Shayari. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP