.....
Showing posts with label New Year Shayari. Show all posts
Showing posts with label New Year Shayari. Show all posts

मुबारक तुम्हे ये नया साल हो

मुबारक तुम्हे ये नया साल हो,
खुशियों का ऐसा ये उपहार हो,
खुशियाँ ही बिखेरे ये हर तरफ,
गमों का न कोई यहां संसार हो ।
हैप्पी न्यू ईयर 

Read more...

नव वर्ष मंगलमय हो

नये साल की खुशी बांटेंगे हम,
गमों की सब जंजीरें काटेंगे हम,
जो भी आएंगे गुलशन में हमारे,
खुशियाँ सबके ही संग बाँटेंगे हम ।
नव वर्ष मंगलमय हो। 

Read more...

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई

Read more...

आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
आपके लिए यही हैं हमारी शुभकामनायें।

Read more...

न्यू इयर 2016 को हम सब करें वेलकम।

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2016 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर!

Read more...

सब हसरतें पूरी हों आपकी

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Read more...

नव वर्ष की शुभकामनाएं

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

Read more...

ख़ुदा करे कि इस नए साल

ख़ुदा करे कि इस नए साल,
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए,
आप सारा साल कंवारे ना रहे,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Read more...

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं!

Read more...

नव वर्ष की शुभ कामनाएं

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2015 का,
बस ऐसा ही साथ 2016 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं!

Read more...

आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल

भुलाकर सारे दुःख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

Read more...

नव वर्ष की बधाई

पग-पग में फूल खिले,
खुशियाँ आपको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
नव वर्ष की बधाई!

Read more...

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार!

Read more...

इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके

बीत गया जो साल भूल जायें,
इस नए साल को गले लगायें,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनायें!

Read more...

आपका नया साल मंगलमय हो

जिन सपनों ने 2015 में आप को सोने नही दिया,
उन सपनों को 2016 में पूरा करने की ठान लें,
और पूरे आत्मविश्वास और लगन से मेहनत करें,
ताकि सफलता आपके कदम चूमे।
आपका नया साल मंगलमय हो

Read more...

New Year Shayari - हम आपके दिल में रहते हैं

हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर...

Read more...

New Year Shayari - फूल खिलेंगे गुलशन में

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर...

Read more...

New Year Shayari - सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2015 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..

Read more...

New Year Shayari - बीत गया जो साल भूल जाएँ

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

Read more...

New Year Shayari - पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो, 
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

Read more...
Please like this website on facebook

फेसबुक उपयोगकर्ता के लिए टिप्पणी करने हेतु आसान टिप्पणी बॉक्स

  © World Of Hindi Shayari. All rights reserved. Blog Design By: Jitmohan Jha (Jitu)

Back to TOP